Rajasthan BSTC (Pre D. El. Ed.) 2024
राजस्थान बीएसटीसी 2024
Schedule For Pre D. El. Ed. Examination, 2024
परिणाम शीघ्र होगा जारीः
#Kota: प्री-डीएलएड-2024 परीक्षा परिणाम की उल्टी गिनती शुरू
कल 17 जुलाई को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जारी करेंगे परिणाम, रंगबाड़ी स्थित शिक्षा मंत्री के आवास से सवेरे 8 बजे जारी होगा रिजल्ट, इस साल वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने कराई थी परीक्षा
परिणाम शीघ्र ही जारी करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विवि उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों का निवारण कर अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर चुका है।
प्री- डीएलएड का रिजल्ट जल्दी ही जारी होने वाला है, जारी होते ही सबसे पहले यहां उपलब्ध करवाया जायेगा।
प्री- डीएलएड का रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड करें
प्री- डीएलएड आवेदन में संशोधन
अजमेर:- वीएमओयू कोटा ने प्री- डीएलएड के स्टूडेंट्स को आवेदन में संशोधन के लिए अंतिम अवसर दिया है। अब अभ्यर्थी 11 से 13 जुलाई तक संशोधन कर सकेंगे। समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनकी केटेगरी, जेंडर व जन्मतिथि में कोई संशोधन है, वे आवश्यक दस्तावेज मय 100 रुपए शुल्क के साथ संशोधन कर सकते हैं।
You have to wait 15 seconds.
Answer key नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड करें .
बीएसटीसी की उत्तर कुंजी अपलोड कर दी गई हैं नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड करें
डाउनलोड आंसर की- Click
प्री- डीएलएड(BSTC) परीक्षा 30 जून को एक पारी में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित की गई।
प्री- डीएलएड परीक्षा के लिए प्रदेश स्तर पर इस बार 6.45 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
प्री डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा 2024 : प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा 30 जून को, 6.45 लाख आवेदक, मेरिट में आने वाले 26 हजार अभ्यर्थियों को मिलेगा डीएलएड कॉलेजों में दाखिला ।
Download Result from here 👇
Generating Download Link...
राजस्थान में डीएलएड कॉलेज की लगभग 26 हजार सीटों पर प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा की मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को ही दाखिला मिलेगा।
प्रवेश परीक्षा समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट https://predeledraj2024.in से डाउनलोड कर ले और उसमे लिखे अनुदेशों का अध्ययन अवश्य कर लें।
•प्री- डीएलएड 2024 उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करे?
राजस्थान बीएसटीसी उत्तर कुंजी 2024 जुलाई के पहले सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट, predeledraj2024.in पर उपलब्ध होगी।
आप इन चरणों का पालन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं ¹:
- वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं
- प्री-डी.एल.एड. को समर्पित अनुभाग की पहचान करें। होमपेज पर परीक्षा 2024
- प्री डी.ई.एल.एड. के भीतर “उत्तर कुंजी” लेबल वाले लिंक का पता लगाएं और उस पर क्लिक करें। 2024 अनुभाग
- दिखाई देने वाले नए पेज पर निर्दिष्ट फ़ील्ड में अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद ''आगे बढ़ें'' बटन पर क्लिक करें
- आपके विशिष्ट पेपर की आधिकारिक उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी प्रतिक्रियाओं से तुलना कर सकते हैं
• प्रश्न पत्र बुकलेट और ओएमआर की कार्बन कॉपी मिलेगी
परीक्षा समाप्ति के बाद ही परीक्षार्थी प्रयुक्त प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे।
• बीएसटीसी परीक्षा के दिन जरूरी डॉक्यूमेंट
1परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र 2.नीले/काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन,
3. एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो,
4.वैध फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड) लाना होगा।
नोट:-फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं है।
परीक्षार्थियों के लिए मुख्य अनुदेशः-
1. परीक्षा केंद्र (मुख्य द्वार) में प्रवेश की अनुमति प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगी।
2. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के नियत समय से पूर्व आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाए ताकि तलाशी एवं पहचान कार्य समय पर पूर्ण हो सके। समय लगने के कारण तलाशी में देरी होने पर परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते है, इसके लिए परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
3. परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर निम्न सामग्री लानी है (क) प्रवेश पत्र (ख) नीले/काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन (ग) एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो (घ) वैध फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड), फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं है। फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
4. परीक्षा केंद्र के परिसर में किसी प्रकार का मोबाईल फोन, ब्ल्यूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार के कोइ भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाईटनर, स्लाईड रूल, ज्योमेट्री बॉक्स, कोइ भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि एवं किसी भी अनुचित साधन को लाने की अनुमति नहीं है।
5. केंद्र पर मोबाइल फ़ोन अथवा अन्य कोई गेजेट सुरक्षित रखवाने का दायित्व केन्द्राधीक्षकों का नहीं होगा। अतः केंद्र पर परीक्षार्थी उपर्युक्त सामग्री को परीक्षा केंद्र पर नहीं लाए।
6. परीक्षार्थियों के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार-प्रसार पर विश्वास नहीं करें ।
परीक्षार्थी द्वारा किन्ही अनुचित साधनों का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों में संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरुद्ध राज्य सरकार के द्वारा राज. सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के) अधिनियम, 2022 (संख्यांक 6) के नियमों के अनुसार दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जायेगी। परीक्षार्थी के लिए विस्तृत अनुदेश www.predeledraj2024.in पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन कर पालना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
7. नेत्रहीन परीक्षार्थी को परीक्षा से कम से कम दो दिन पूर्व सम्बंधित केंद्र पर पंहुच कर केन्द्राधीक्षक को लिखित सुचना देना अनिवार्य है।
8. परीक्षा समाप्ति के उपरान्त ही परीक्षार्थी प्रयुक्त प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे।
9. परीक्षार्थी के लिए आवश्यक नोट :-
1. डी. एल. एड. सामान्य पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी हिंदी भाषा के ही प्रश्न पत्र हल करेंगे ।
II. डी. एल. एड. संस्कृत पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी संस्कृत भाषा के ही प्रश्न पत्र हल
III. करेंगे | डी. एल. एड. दोनों पाठयक्रमों (सामान्य व संस्कृत) के अभ्यर्थी संस्कृत भाषा के ही प्रश्न पत्र हल करेंगे ।
IV. भाग द में आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में चुने गए पाठ्यक्रम अनुसार ही भाषा (हिंदी/संस्कृत) के प्रश्नों का ही उत्तर दिया
जाना है अन्यथा भाग द का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
Rajasthan BSTC Admit Card 2024 Out Today,
How to download BSTC admit card?
What is a pre-deled exam?
Bstc Answer key, Bstc paper 2024,Pre D. El. Ed. 2024 answer key
अभी तक प्रवेश पत्र जारी नहीं किए
जवाब देंहटाएंPooja
जवाब देंहटाएं