रीट परीक्षा परिणाम 2022 (Reet result 2022 )
Reet Result 2022
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा -2022
Rajasthan Eligibility Examination for
Teacher REET-2022
REET Result 2022 राजस्थान बोर्ड द्वारा रीट 2022 के नतीजों की घोषणा शुक्रवार 30 सितंबर को जारी और परिणाम देखने के लिए लिंक को उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ से परिणाम देख सकेंगे
Neet Result Download करने के लिये निचे दिये गये link पर Click करे
Link 1 - Click here
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 का परिणाम गुरूवार सायं 5.00 बजे जारी कर
दिया गया। रीट का परिणाम रीट की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर
जारी लिंक REETRAJ पर उपलब्ध है।
रीट के मुख्य समन्वयक एल.एन. मंत्री और समन्वयक श्रीमती मेघना चौधरी द्वारा जारी
संयुक्त बयान में बताया गया कि स्तर द्वितीय की परीक्षा तीन पारियों में होने के कारण
स्केलिंग / नार्मलाईजेशन की प्रक्रिया अपनाई गई। इस प्रक्रिया का फार्मूला रीट की वेबसाइट
पर उपलब्ध है।
I
उन्होंने बताया कि रीट स्तर-प्रथम की परीक्षा में 3.20,014 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए जिनमें
से 2,03,609 पात्र घोषित किये गये। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा। स्तर-
द्वितीय की परीक्षा में 11.55,904 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए जिनमें से 6,03,228 पात्र घोषित किये
गये। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा। उल्लेखनीय है कि रीट -2022 की
उत्तीर्ण पात्रता. आजीवन रहेगी।
रीट पात्रता आंसर की जारी , रीट पात्रता का परिणाम सितंबर माह में आई हुई आपत्तियों का निस्तारण करके जारी किया जाएगा
राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के कुल 46,500 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पद शामिल है।इसके बाद अगले साल जनवरी में टीचर्स के सिलेक्शन के लिए एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें सब्जेक्ट के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
लेवल-1 और लेवल-2 दोनों की परीक्षा 300 नंबर की होगी। इसके लिए उम्मीदवार को दो घंटे 30 मिनट का वक्त दिया जाएगा ।
रीट प्रमाण पत्र की वैलिडिटी
• राजस्थान में रीट प्रमाण पत्र की वैलिडिटी पहले सिर्फ 3 साल की रहती थी। लेकिन सरकार ने वैलिडिटी को बढ़ाकर लाइफटाइम कर दिया है। ऐसे में थर्ड ग्रेड टीचर के लिए अब उम्मीदवारों को सिर्फ एक बार ही पात्रता परीक्षा देनी होगी।
इस पर रीट परीक्षा में अभ्यार्थियों को केवल पासिंग मार्क्स लाने होंगे इसलिए सभी अभ्यर्थियों को अपने सफल होने का आश्वासन लग रहा है और अभ्यार्थी जीत रिजल्ट का इसलिए भी इंतजार कर रहे हैं ताकि यह प्री परीक्षा पास हो जाए तो वह है अध्यापक बनने के लिए 2023 में होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी भी सही ढंग से कर सकें
रीट परीक्षा रिजल्ट कब जारी होगा ?
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मिली खबर और मीडिया सूत्रों के अनुसार रीट 2022 परीक्षा का रिजल्ट रीट पात्रता का परिणाम सितंबर माह में आई हुई आपत्तियों का निस्तारण करके जारी किया जाएगा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मिशन मोड पर ओएमआर शीट जांच की जा रही है
How to check Reet result -
Reet 2022 Result - रीट 2022 परीक्षा का जैसा कि आपको पता है रिजल्ट सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा रीट 2022 परीक्षा के लिए अलग से ऑफिशियल वेबसाइट बनाई गई है जिसका लिंक भी नीचे उपलब्ध करवाया जायेगा नीचे उपलब्ध करवाई लिंक के माध्यम से आप आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.