Reet Result 2021
REET परीक्षा 2021 का परिणाम जारी
नीचे दिये गये लिन्क पर click करे
लेवल -1 और लेवल -2 का परिणाम जारी, लेवल -1 में अजय वैष्णव वैरागी ने किया टॉप, अजमेर अजय ने 150 में से प्राप्त किए 148 अंक, उदयपुर के गोविंद सोनी ने 150 में से प्राप्त किए 148 अंक, तीसरे नंबर पर भीलवाड़ा के अभिजीत शर्मा रहे, अभिजीत शर्मा ने 150 में से प्राप्त किए 146 अंक
Server 1 - Click here
Server 2 Click here
Server 3 - Click here
Server 4 - Click here
*REET 2021*
*प्रेस नोट*
✒️
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET ) - 2021
,👉🏻 🔥 60 हजार पदों पर शीघ्र होगी भर्ती 🔥
अजमेर 01 नवम्बर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 26 सितम्बर को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 का परिणाम मंगलवार प्रातः 08.15 जारी कर दिया। बोर्ड के अध्यक्ष एवं रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डी. पी. जारोली ने बताया कि रीट परीक्षा स्तर- प्रथम के लिए 1267985 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे, जिनमें से 1019764 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार रोके गए परिणाम के अलावा कुल 330604 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया जा रहा है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों में से 163074 परीक्षार्थियों ने 60℅ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की श्रेणी के 140040 परीक्षार्थियों ने 55 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। विधवा एवं परित्यागता तथा भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के 2913 परीक्षार्थियों ने 50 प्रतिशत अंक से अधिक अर्जित किये दिव्यांग श्रेणी के 7629 परीक्षार्थियों ने 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। सहरिया जनजाति श्रेणी के 16948 परीक्षार्थियों ने 36 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ परीक्षा की पात्रता को प्राप्त किया।
डॉ. जारोली ने बताया कि रीट परीक्षा स्तर-द्वितीय के लिए 1267540 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे, जिनमें से 1032855 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों में से 329640 परीक्षार्थी ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की श्रेणी के 382112 परीक्षार्थियों ने 55 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। विधवा एवं परित्यागता तथा भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के 7201 परीक्षार्थियों ने 50 प्रतिशत अंक से अधिक अर्जित किये। दिव्यांग श्रेणी के 12669 परीक्षार्थियों ने 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। सहरिया जनजाति श्रेणी के 41990 परीक्षार्थियों ने 36 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ परीक्षा की पात्रता को प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन पांचवी बार किया गया है। मुख्य परीक्षा 26 सितम्बर, 2021 तथा अलवर जिले के परीक्षा केन्द्र की शेष रही परीक्षा 16 अक्टूबर, 2021 को आयोजित हुई। इन सभी का परीक्षा परिणाम रिकार्ड समय में जारी किया गया। रीट लेवल- प्रथम एवं द्वितीय का परीक्षा परिणाम रीट वेबसाइट www.reetbser21.com पर उपलब्ध रहेगा।
रीट लेवल- प्रथम एवं द्वितीय परीक्षा का परिणाम प्रोविजनल रूप से घोषित किया जाता है। इस परीक्षा में ऑनलाईन आवेदन लिये गये थे। परीक्षा में पात्र अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता REET परीक्षा-2021 के विज्ञप्ति सं. 01/2021 के अनुरूप होनी चाहिये, वही इसके पात्र होंगे। परीक्षा में नियत मापदण्ड अनुसार अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को ही पात्र माना जायेगा।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा - 2021 (REET) लेवल- प्रथम में B.Ed, D.EL.Ed. (NIOS) योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका सं. 1853 / 2021 में पारित आदेश दिनांक 24.09.2021 की पालना में रोका (withheld) जा रहा है।
रीट लेवल- प्रथम एवं द्वितीय के जिन अभ्यर्थियों पर अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कार्यवाही की गई है अथवा की जा रही है उनका परीक्षा परिणाम रोका (withheld) गया है तथा इनके विरुद्ध उचित कार्यवाही करना प्रक्रियाधीन है। भविष्य में भी दौराने-ए-अनुसंधान ऐसा पाया जाने पर उनका परिणाम निरस्त करने योग्य होगा।
परीक्षा परिणाम घोषित करने में यद्यपि पूर्ण सावधानी रखी गई है, फिर भी कोई त्रुटि रह जाने पर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट कार्यालय का फैसला सर्वमान्य होगा।
रीट परीक्षा 2021 के परिणाम माननीय उच्च न्यायालय की याचिका के निर्णयाधीन रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.